
नई दिल्ली: इन दिनों न्यूजीलैंड में महिला विश्व कप खेला जा रहा है। ग्रुप स्टेज के 25वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेशी की टीमें आमने सामने थी। इस मैच में एक अजीबो गरीब वाकया हुआ है। जहां ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने अपनी साइड चेंज करने के दौरान देखा कि अंपायर की जगह खाली है। जिसके बाद उन्होंने मौके का फायदा उठाकर अंपायर की जगह पर जाकर खड़ी हो गईं।
इस बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्ट्राइक चेंज के दौरान दोनों खिलाड़ी अपनी पोजिशिन को बदल रहे थे। इस दौरान अंपायर भी अपने जगह बदल रहे थे। तभी ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने अपनी साइड चेंज करने के दौरान देखा कि अंपायर की जगह खाली है। ऐसे में उन्होंने मौके का फायदा उठाया और अंपायर की जगह पर जाकर खड़ी हो गईं। इसी दौरान स्ट्राइक पर मौजूद बांग्लादेशी बैटर शर्मिन अख्तर क्रीज पर गार्ड लेने की कोशिश कर रही थीं, जिसमें एलीसा हीली ने अंपायर बनकर उनकी मदद की.
इसका वीडियों ICC ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि अंपायर नहीं है, कोई समस्या नहीं है। आपको बता दें कि यह एक औपचारिक मैच रहा, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। जबकि बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
Leave a comment