इस दिन चुना जाएगा बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, चुनाव को लेकर जारी हुई अधिसूचना

bjp president election: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। नामांकन प्रक्रिया 19 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी, जबकि 20 जनवरी को आधिकारिक घोषणा की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, नितिन नबीन 19 जनवरी को प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे। उनके लिए कई नॉमिनेशन पेपर जमा किए जाएंगे। इन नॉमिनेशन पेपर्स पर PM मोदी, होम मिनिस्टर अमित शाह, नितिन गडकरी और डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह जैसे सीनियर लीडर्स साइन करेंगे। पार्टी के SC, ST और महिला लीडर्स भी नॉमिनेशन फाइल करेंगे।BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 20 जनवरी को होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही नितिन नबीन BJP हेडक्वार्टर में नए प्रेसिडेंट का ऑफिशियली चार्ज संभालेंगे। इस मौके पर PM मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, राज्यों के BJP प्रेसिडेंट और मुख्यमंत्री समेत सीनियर लीडर्स मौजूद रहेंगे।
कौन बन सकता है बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष?
बीजेपी के संविधान के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए व्यक्ति का कम से कम 15 साल तक पार्टी का प्राथमिक सदस्य होना जरूरी है।इसके अलावा उसे चार कार्यकाल तक सक्रिय सदस्य रहना होता है। सक्रिय सदस्य वही माना जाता है, जो कम से कम तीन साल से पार्टी से जुड़ा हो और संगठनात्मक गतिविधियों में भाग लेता रहा हो।हालांकि कुछ विशेष परिस्थितियों में पार्टी ने अपवाद भी किए हैं, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्तर पर नियम काफी सख्त माने जाते हैं।
कौन है बीजेपी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष
नितिन नबीन ने साल 2006 में राजनीति की शुरुआत की थी। मान सकते हैं कि उन्हें यह विरासत में मिली है. उनके पिता नवीन किशोर सिन्हा शुरुआती दौर में कई बार बीजेपी से विधायक रहे थे और पिता के निधन के बाद नितिन नबीन उस सीट से जीत रहे हैं। नितिन नबीन साल 2006 में पटना पश्चिम विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने थे।साल 2010 से 2025 तक वो लगातार बांकीपुर सीट से जीतते आ रहे हैं. नितिन नबीन फ़िलहाल बिहार की एनडीए सरकार में पथ निर्माण विभाग और नगर विकास एवं आवास मंत्री हैं।
Leave a comment