Wimbledon 2020: विंबलडन रद्द होने से आयोजकों को बीमा के रूप में मिलेगी 10 करोड़ पाउंड की रकम

लंदन : कोरोना की मार से आज पूरी दुनिया परेशान है. हर क्षेत्र कोरोना की चपेट में है और इस महामारी के बीच सभी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. दुनिया भर में खेलों के बड़े-बड़े आयोजन रद्द किए जा चुके हैं तो आगे भी उनके आयोजन खटाई में पड़ते दिख रहे हैं. इस वजह से विंबलडन 2020 पहले ही रद्द किया जा चुका है, लेकिन इसके आयोजक ऑल इंग्लैंड क्लब (AELTC) को बीमा के रूप में 10 करोड़ पाउंड मिलने की संभावना जताई जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, विंबलडन प्रमुखों को बीमा के उस खंड को देखना होगा, जो संक्रामक रोगों को कवर करता है, जिसकी कीमत 10 करोड़ पाउंड यानी 947 करोड़ रुपये के बराबर है.
क्लब ने कहा कि वह एक साथ उन दावा को करने की प्रक्रिया में है, जिससे इस टूर्नामेंट के आयोजकों को मोटी रकम बीमा के तौर पर मिले. विंबलडन चैम्पियनशिप-2020 को आधिकारिक तौर पर रद्द कर दिया गया है. एईएलटीसी के निर्णय के मुताबिक अब टूर्नामेंट अब 28 जून से 11 जुलाई, 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा. दरअसल यह फैसला कोरोना के विश्वव्यापी संक्रमण के कारण ही लिया गया है. ज्ञात हो 1945 के बाद से यह पहली बार है कि किसी महामारी की वजह से टूर्नामेंट को रद्द किया गया है. हालांकि इससे पहले दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इसे रद्द किया गया था.
AELTC की मानें तो उसे इस बात का दुख भी है और उसने इस पर अफसोस जताया है. उसने कहा है कि भले ही इसे फिलहाल टाल दिया गया है लेकिन उसने इसकी आगे भी तिथि भी घोषित कर दी. बताया जा रहा है कि टूर्नामेंट रद्द होने के बाद जो भी परिस्थितियां पैदा हुई हैं उन पर विचार किया जा रहा है और संस्था का कहना है कि खिलाड़ियों और अन्य संबंधित स्टाफ की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए हम आगे की रणनीति बना रहे हैं.
Leave a comment