TMKOC छोड़ चुके डायरेक्टर की पत्नी ने शो की गिरती TRP पर दिया बड़ा बयान

TMKOC छोड़ चुके डायरेक्टर की पत्नी ने शो की गिरती TRP पर दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) एक मोस्ट पॉपुलर फॅमिली शो है। 14 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा ये शो TRP के मामले में भी हमेशा हाई रहा है। लेकिन, इस समय शो के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। एक-एक कर शो को अलविदा कह रहे किरदार के बाद बीते दिनों डायरेक्टर मालव राजदा ने भी शो छोड़ दिया। माना जा रहा है कि तारक मेहता की TRP प्रभावित हो रही है। जिसपर डायरेक्टर राजदा की पत्नी प्रिया आहूजा ने अपना बयान दिया।  
 
शो में कभी रिपोर्टर का किरदार निभा चुकीं प्रिया आहूजा ने गिरती TRP पर कहा कि शो कि क्वालिटी में कोई गिरावट नहीं आई है। बल्कि ये सब देखने वालों के नजरिए के फर्क की वजह से हुआ है। उन्होंने कहा कि मुझे कभी ये टीआरपी के नंबर गेम समझ नहीं आए। लेकिन मैं नही मानती कि तारक मेहता...सीरियल बंद होने की कगार पर है।
 
आपको बता दें कि लंबे समय से शो को डायरेक्ट कर रहे डायरेक्टर मालव राजदा ने हाल ही में शो छोड़ दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर मालव राजदा ने 15 दिसंबर को शो की लास्ट शूटिंग की थी। खबरें ये भी है कि कई दिनों से डायरेक्टर मालव राजदा और  प्रोडक्शन हाउस के बीच अनबन चल रही थी, जिसकी वजह से डायरेक्टर ने शो छोड़ने का फैसला किया। हालांकि राजदा इस तरह की खबर से इनकार किया। 
 
गौरतलब है कि पिछले कई वक़्त से शो के कई सितारे शो को अलविदा कह चुके हैं। इस बीच शो के डायरेक्टर का इस्तीफा फैंस के लिए बड़ा झटका है। डायरेक्टर मालव राजदा से पहले राज अनादकट, शैलेश लोढ़ा और दिशा वकानी जैसे बड़े किरदार शो को छोड़ चुके हैं। फैंस लगातार सोशल मीडिया के जरिये अपने पसंदीदा की वापसी को लेकर गुजारिश कर रहे हैं। ऐसे में डायरेक्टर के शो छोड़ने से शो पर क्या असर होगा ये देखने वाली बात होगी।
 

Leave a comment