झनक शुक्ला ने क्यों एक्टिंग को कहा अलविदा? बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शाहरुख-सैफ संग कर चुकी हैं काम

Why Jhanak Shukla Left Acting: फिल्म ‘कल हो ना हो' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली झनक शुक्ला ने सगाई कर ली है। और तब से वह चर्चाओं में बनी हुई हैं। लंबे वक़्त से स्क्रीन पर नहीं दिखाई दे रहीं झनक की एक्टिंग के लिए आज भी उनके फैंस इंतज़ार कर रहे है। लेकिन, अब झनक ने अपने एक्टिंग छोड़ने की वजह का खुलासा किया है।
क्यों छोड़ा एक्टिंग करियर?
झनक ने शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान की फिल्म ‘कल हो ना हो' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड डेब्यू किया था। एक्टिंग करियर को अलविदा कहने पर झनक ने एक इंटरव्यू में बोलते हुए कहा, "मैंने जानबूझकर एक्टिंग नहीं छोड़ी, ये बस हो गया। मैं चाइल्ड आर्टिस्ट थी, लेकिन एक समय के बाद मेरे पेरेंट्स ने कहा कि मुझे अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए और एक्टिंग के बारे में ग्रेजुएशन के बाद सोचूं अगर मुझे एक्टिंग करनी है तो। ऐसे में मैं पढ़ाई में जुट गई और जब तक मैंने अपना ग्रेजुएशन खत्म किया और एक्टिंग से दिलचस्पी खत्म हो गई।"
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भविष्य में अगर उन्हें अगर किसी वेब शो में अच्छे किरदार की पेशकश की जाती है, तो वे इसे जरूर करेंगी। वह इसलिए क्योंकि खुद को कुछ भी करने से नहीं रोकना चाहती हैं। इसमें उनकी दिलचस्पी है लेकिन फुल टाइम एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती हैं।
दरअसल, हाल ही में झनक शुक्ला सगाई करके चर्चाओं में आ गईं। उन्होंने 7 जनवरी को स्वप्निल सूर्यवंशी संग सगाई कर ली। झनक के होने वाले पति एक इंजीनियर हैं। झनक की शादी अगले साल 2024 में होगी। रिपोर्ट के अनुसार, झनक आगे की पढ़ाई के लिए एक साल के लिए आयरलैंड जा रही हैं, इसलिए उन्होंने इतनी जल्दी सगाई की है।
Leave a comment