आखिर क्यों बजरंग पूनिया ने कोच नरेश दहिया से मांगी माफी ? जानें इसके पीछे की वजह

आखिर क्यों बजरंग पूनिया ने कोच नरेश दहिया से मांगी माफी ? जानें इसके पीछे की वजह

Bajrang Punia said Sorry: ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान बजरंग पूनिया हाल ही में अपने कुश्ती कोच नरेश दहिया से माफी मांगी हैं। दरअसल, ये मामला साल 2023 में जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन से जुड़ा है। बजरंग ने अपने एक बयान में कोच दहिया पर गलत टिप्पणी की थी, जिसके बाद दहिया ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा फाइल किया था।
 
विरोध प्रदर्शन के दौरान विवाद
 
2023 में  बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने जंतर-मंतर पर बृज भूषण के खिलाफ धरना किया था। बता दें, उन्होंने बृज भूषण पर जूनियर महिला पहलवानों के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। जिसके बाद 10 मई 2023 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बजरंग ने नरेश दहिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे खुद बलात्कार के आरोपी हैं और उन्हें विरोध पर सवाल उठाने का हक नहीं है। इस बयान से आहत दहिया ने बजरंग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। अदालत ने बजरंग को समन जारी किया और चौथी सुनवाई में उन्हें जमानत दी गई।
 
बजरंग ने मांगी माफी
 
17 मई 2025 को बजरंग ने कोच दहिया से माफी मांगते हुए कहा, “मैंने जंतर-मंतर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच नरेश दहिया के खिलाफ गलत और असंवेदनशील बयान दिया, जिसके लिए मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं। मेरे बयान से उनकी छवि को नुकसान हुआ और उनके परिवार को दुख पहुंचा, इसके लिए मुझे गहरा खेद है। वे एक सम्मानित कोच हैं और उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया है।” 
 
नरेश दहिया का क्या था रिएक्शन बजरंग के माफीनामे पर
 
कोच दहिया ने बजरंग की माफी स्वीकार कर ली। उन्होंने कहा, “विरोध से पहले ये पहलवान बृज भूषण की तारीफ करते थे। अचानक मेरे खिलाफ गलत आरोप लगाया गया। मैंने इसे अदालत में चुनौती दी। अब बजरंग ने माफी मांग ली है, इसलिए मैंने इसे स्वीकार किया। मेरा बृज भूषण से कोई लेना-देना नहीं था। मैंने बस इतना कहा था कि बच्चों को प्रदर्शन के परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।” 
 

Leave a comment