
Chaos In Messi Progamme: 13 दिसंबर को फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी कोलकाता पहुंचे। कोलकता पहुंचने के बाद फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब हो गए थे। मेसी का कार्यक्रम सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुआ। लेकिन, प्रोग्राम के बाद जो हंगामा हुआ, उसकी चिंगारी राजनीतिक गलियारों में गूंजने लगी है। कार्यक्रम के दौरान हुए हंगामे ने ममता बनर्जी की फजीहत तो कराई ही अब लगे हाथ भाजपा भी टीएमसी को निशाने पर ले रही है और ममता बनर्जी की गिरफ्तारी की मांग होने लगी है।
इसी क्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने भी इस घटना को लेकर सीएम ममता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त होने का आरोप लगाया। सीएम सरमा ने कहा कि टीएमसी नेताओं के वीआईपी कल्चर की वजह से एक अच्छा कार्यक्रम खराब हो गया।
ममता बनर्जी की गिरफ्तारी की मांग
मेसी के कार्यक्रम में मची अफरातफरी का जिक्र करते हुए सीएम सरमा ने कहा कि जवाबदेही ऊपर से तय की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और कोलकाता पुलिस आयुक्त को गिरफ्तार करना चाहिए। घटना की पहली जिम्मेदारी राज्य के गृहमंत्री और पुलिस आयुक्त की बनती है। उन्होंने कहा कि गायक जुबिन गर्ग के निधन के बाद गुवाहाटी की सड़कों पर 3 दिन तक 10 लाख लोग मौजूद थे, लेकिन कोई हादसा नहीं हुआ।
मेसी के कार्यक्रम में हुई था हंगामा
गौरतलब है कि भारत दौरे पर आए अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी का सबसे पहला कार्यक्रम कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में ही रखा गया था। इस कार्यक्रम के लिए लोगों ने हजारों रुपए के टिकट खरीदे और अपने पसंदीदा फुटबॉल सितारे की एक झलक पाने के लिए पूरा स्टेडियम भरा हुआ था। फैंस उस वक्त मायूस हो गए, जब मेसी केवल 15 मिनट बाद ही स्टेडियम से चले गए। इसके बाद गुस्साए फैंस ने पानी की बोतलें फेंकनी शुरू कर दी थी और कुर्सियां भी तोड़ी गई थी।
Leave a comment