कौन है Zara Shatavari? जानें कैसे हो रहा सबसे खूबसूरत AI Model Contest का आयोजन

कौन है Zara Shatavari? जानें कैसे हो रहा सबसे खूबसूरत AI Model Contest का आयोजन

AI Model Zara Shatavari: आज के नए दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसकी मदद से लड़कियों की तस्वीरें बनाई जा रही हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही हैं। वहीं अब जल्द ही एआई मॉडल्स का ब्यूटी कॉन्टेस्ट भी होने वाला है।जिसमें दुनियाभर की एआई द्वारा बनाई गई मॉडल्स हिस्सा ले रही हैं। सबसे खास बात ये है कि इसमें भारत में बनाई गई मॉडल जारा शतावरी हिस्सा ले रही हैं और वो टॉप 10 में भी पहुंच गई है।

कौन है जारा शतावरी

जारा को डिप्रेशन वॉरियर के रुप में पहचान दी गई है जो लोगों की सेहत का खास ख्याल रखती है। जारा इसके साथ ही फूड, ट्रेवलर और फैशन लवर भी है। जो लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स पर काम करती है। जारा शतावरी को इंडियन मोबाइल एड एजेंसी के को-फाउंडर राहुल चौधरी ने बनाया है। ये मॉडल एक वेबसाइट भी चलाती हैं, जहां वो हेल्थ, फैशन ट्रेंड्स के बारे में जानकारी देती हैं। अभी इंस्टाग्राम पर इसके करीब 8000 फॉलोअर्स हैं।

ये कंपनी कर रही आयोजन

इस एआई मॉडल्स के ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन एक एआई प्लेटफॉर्म Fanvueकर रहा है। इसमें रियल मॉडल्स ने एआई से बनाई गई मॉडल्स हिस्सा ले रही हैं। ये एक ऑनलाइन कॉन्टेस्ट है। इसमें मॉडल्स का चुनाव ऑनलाइन माध्यम से ही हो रहा है और जो मॉडल इसमें पहला स्थान प्राप्त करती है उसको 13 हजार डॉलर (करीब 10 लाख रुपये) का इनाम दिया जाएगा। इसमें 5000 डॉलर (करीब 4 लाख रुपये) नकद दिए जाएंगे। और ये पैसे एआई मॉडल को जनरेट करने वाले क्रिएटर को दिए जाएंगे।

Leave a comment