कौन हैं भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, तीन तालक और अनुच्छेद 370 से बेहद खास नाता

कौन हैं भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार,  तीन तालक और अनुच्छेद 370 से बेहद खास नाता

नई दिल्ली: ज्ञानेश कुमार भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। चयन समिति ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है। इस समिति की अध्यक्षता पीएम मोदी कर रहे थे।  उनके अलावा केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल थे। राजीव कुमार के रिटायर होने के बाद ज्ञानेश कुमार को चयन समिति ने मुख्य चुनाव आयुक्त निक्यत किया है।

देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त पर इस बिहार में होने वाले चुनाव और अगले साल पश्चिम बंगाल, असम और तमिल नाडु का चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्त पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सवाल उठाए थे। उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा था कि नए सीईसी के नाम की घोषणा में जल्दबाजी की जा रही है।

अनुच्छेद 370

ज्ञानेश कुमार ने गृह मंत्रालय में कार्य करते हुए जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति को समाप्त करने वाले कदमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अनुच्छेद 370 को खत्म करने के समय वे गृह मंत्रालय में जम्मू-कश्मीर डेस्क का नेतृत्व कर रहे थे।

तीन तलाक

हालांकि सीधे तीन तलाक कानून के संदर्भ में उनकी भूमिका का उल्लेख नहीं है, उनका संबंध गृह मंत्रालय से होने के कारण उन्होंने उस समय के महत्वपूर्ण निर्णयों में योगदान दिया हो सकता है।

राम मंदिर

ज्ञानेश कुमार ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की स्थापना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वे इस प्रक्रिया में शामिल प्रमुख अधिकारियों में से एक थे।

कौन से ज्ञानेश कुमार

ज्ञानेश कुमार का कैरियर 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी के रूप में शुरू हुआ था। उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिसमें गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव और सहकारिता मंत्रालय के सचिव के रूप में कार्य करना शामिल है। उनकी नियुक्ति को विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों से उनके जुड़ाव के कारण महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

 

Leave a comment