JANMASHTAMI 2022: कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व, जानें शुभ मुहूर्त

JANMASHTAMI 2022: कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व, जानें शुभ मुहूर्त

नई दिल्ली:  हर साल कृष्ण जन्मोत्सव का त्यौहार भादो माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। लेकिन इस साल कृष्ण जन्मोत्सव का त्यौहार एक नहीं बल्कि दो दिन मनाया जाएंगा। बता दें कि कृष्ण जन्मोत्सव का त्यौहार 18 अगस्त की रात से शुरू होगा और 19 अगस्त की रात को खत्म होगा।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जन्माष्टमी के दिन रोहिणी नक्षत्र में लड्ड़ू गोपाल का जन्म हुआ था। लेकिन इस साल पंचांग भेद के कारण जन्माष्टमी दो दिन यानि की 18 औऱ 19 अगस्त को मनाई जाएगी। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लोग व्रत रखकर बाल गोपाल के आगमन के लिए तरह-तरह के पकवान बनाते है। वहीं मंदिरों औऱ घरों में सजावट भी करते है।

लेकिन इस साल 18 अगस्त 2022 गुरूवार की रात 9:21से अष्टमी तिथि की शुरूआत हो रही है। वहीं 19 अगस्त को रात 10:50  बजे अष्टमी तिथि का समाप्न हो रहा है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार बाल गोपाल का जन्म रात 12 बजे हुआ था,इसलिए कान्हा का जन्मोत्सव मनाने के लिए 18 अगस्त का दिन उत्तम बताया जा रहा है। वहीं सूर्योदय की दृष्टि से देखें तो 19 अगस्त को पूरे दिन जन्माष्टमी मनाई जाएगी। श्री कृष्ण जन्मस्थान मथुरा में 19 अगस्त को जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

वहीं जन्माषटमी पर वृद्धि और ध्रुव नामक दो शुभ योग बन रहे है। इसके अलावा कहा जाता है कि वृद्धि योग में बाल गोपाल संग मां लक्ष्मी स्वरूपा राधा रानी की पूजा करने से घर में सुख और समृद्धि आती है।ध्रुव योग 18 अगस्त 2022 रात 08.41 से प्रारंभ होगा और समाप्त 19 अगस्त रात 08.59 पर होगा।

Leave a comment