WhatsApp पर ज्लद आने वाला है Instagram का ये फीचर, बदल जाएगी अब आपकी जिंदगी!

WhatsApp पर ज्लद आने वाला है Instagram का ये फीचर, बदल जाएगी अब आपकी जिंदगी!

Whatsapp New Feature: सोशल मीडिया एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जो लोगों को इंटरनेट के माध्यम से एक-दूसरे से जोड़ता है। ऐसे सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया नेटवर्क, जो यूजर्स आज कल बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते है वो इंस्टाग्राम हैं। इसके अलावा वाट्सएप (WhatsApp) भी लोकप्रिय मैसेजिंग एप्लिकेशन है जो यूजर्स को इंटरनेट के माध्यम से संदेश, फोटो, वीडियो, दस्तावेज़, और वॉयस मैसेज भेजने और प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। वहीं दोनों में ही कुछ फीचर अलग हैं, लेकिन अब वाट्सऐप पर भी आप अपने स्टेटस में कॉन्टैक्ट को मेंशन कर सकेंगे।

वॉट्सऐप पर स्टोरी मेंशन फीचर

जानकारी के मुताबिक, वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट में कॉन्टैक्ट्स को प्राइवेटली मेंशन करने के लिए एक फीचर पर काम कर रहा है। ये फीचर यूजर्स को अपने स्टेटस अपडेट में सलेक्टेट कॉन्टैक्ट को मेंशन करके डायरेक्ट इंफॉर्म करने देगा, जिससे ये कंफर्म होगा की ये कॉन्टैक्ट आपके स्टेटस में मेंशन रहें। हालांकि इस फीचर पर फिलहाल काम चल रहा है। लेकिन इसके बारे में जानकारी सामने आ गई है।

मेंशन फीचर पर चल रहा काम

वहीं वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट में मेंशन हे पर लोगों को इंफॉर्म करने के लिए एक नए इंटरफेस पर काम कर रहा है, जिसे ऐप की फ्यूचर अपडेट में शुरू करने के लिए सेट किया गया है। स्टेटस अपडेट में मेंशन कॉन्टैक्ट प्राइवेट रहेंगे,जिसका मतलब है कि स्टेटस को बाकी व्यूअर्स नहीं देख पाएंगे कि स्टेटस में किसको मेंशन किया गया है। इसके अलावा वॉट्सऐप और भी कई फीचर अपडेट पर काम कर रहा है। जिसे जल्द ही यूजर्स की सुविधा के लिए शुरू किया जा सकता है।

वॉट्सऐप ला रहा और भी फीचर

इसी में से वॉटस्ऐप एक नए फीचर अपडेट में अनरीड मैसेज के काउंट को क्लियर करने के लिए एक फीचर को लाने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स हर बार ऐप ओपन होने पर अपने अनरीड मैसेज नोटिफिकेशन को ऑटोमैटिकली रीसेट कर सकेंगे।

Leave a comment