
WEATHER: पिछले किछ दिनों से देश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश हो रही है। जिसके कारण कई राज्यों में राहत मिली तो कई में फसलों की बर्बादी ही है। किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। आप लोगों ने कई बार पश्चिमी विक्षोभ के बारे में सुना होगा जिसके बारे में कहा जाता है कि पश्चिमी विक्षोभ का दबाव पड़ रहा है जिससे बारिश हो सकती है। लेकिन कभी आने सोचा है कि बैमौसम बारिश क्यों होती है। तो चलिए आज हम आपको बेमौसम बारिश क्यों होती है? और पश्चिमी विक्षोभ कौन-सी बला है?
क्या है पश्चिम विक्षोभ
पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टर्बन्स भूमध्यसागरीय क्षेत्र में उत्पन्न होने वाला एक तूफान है, जो भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर-पश्चिमी भागों में अचानक सर्दियों में बारिश लाता है, यह बरसात मानसून की बरसात से अलग होती है। आने वाले तूफान या कम दबाव वाले क्षेत्र भूमध्यसागरीय क्षेत्र, यूरोप के अन्य भागों और अटलांटिक महासागर में उत्पन्न होते हैं।
बेमौसम बारिश का काऱण
पश्चिमी विक्षोभ को भूमध्य सागर में पैदा होने वाले एक अतिरिक्त उष्णकटिबंधीय तूफान के रूप में पहचाना गया है. इससे कम दबाव का क्षेत्र बना जिससे अचानक बारिश, बर्फबारी और कोहरा जैसी स्थितियां बनीं. इन हालात में निचले इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होती है.
क्यों बनते हैं पश्चिमी विक्षोभ?
पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टर्बन्स (Western Disturbance) भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी इलाक़ों में सर्दियों के मौसम में आने वाले ऐसे तूफ़ान को कहते हैं जो वायुमंडल की ऊँची तहों में भूमध्य सागर, अन्ध महासागर और कुछ हद तक कैस्पियन सागर से नमी लाकर उसे अचानक वर्षा और बर्फ़ के रूप में उत्तर भारत, पाकिस्तान व नेपाल परअसर दिखाता है।
पश्चिमी विक्षोभ का निर्माण
वायुमंडलीय परिसंचरण के कारण ध्रुवीय क्षेत्रों से ठंडी हवा तुलनात्मक रूप से गर्म और उच्च आर्द्रतायुक्त हवा वाले क्षेत्र की ओर आती हैं। फलस्वरूप ऊपरी वायुमंडल में चक्रवात उत्पन्न (cyclogenesis) करने के लिए एक उपयुक्त स्थिति (निम्न दाब) बन जाती है।
Leave a comment