क्या है रेटिना डिटेचमेंट? जिससे जूझ रहे हैं AAP सांसद राघव चड्ढा, जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज

क्या है रेटिना डिटेचमेंट? जिससे जूझ रहे हैं AAP सांसद राघव चड्ढा, जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज

Retinal Detachment: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा आंख की सर्जरी के लिए ब्रिटेन जाने वाले हैं. खबर के अनुसार, चड्ढा रेटिना डिटेचमेंट को रोकने के लिए विट्रोक्टोमी सर्जरी कराएंगे। रेटिना डिटेचमेंट आंखों में होने वाली एक गंभीर बीमारी है। इसमें रेटिना में छोटे छेद होने लगते हैं और इससे आंखों की रोशनी को बड़ा खतरा पैदा हो जाता है। इसे रोकने के लिए तत्काल सर्जरी की जरूरत होती है। चलिए जानते हैं रेटिना डिटेचमेंटबीमारी के बारे में।

क्या होती है रेटिनल डिटैचमेंट की समस्या?

रेटिनल डिटैचमेंट बीमारी के दौरान आंखों का पर्दा फट जाता है। इसमें आंखों की पिछली परते से रेटीना अलग हो जाती है जिसकी वजह से रेटिना तक खून का संचार कम होने लग जाता है। अगर ज्यादा समय तक रेटीना अलग रहे तो व्यक्ति अपने दृष्टि हमेशा के लिए खो देता है। इस बीमारी की शुरूआत में आपकी आंखों के सामने अंधेरा छाने लगता है और धीरे-धीरे आप की आंखों की रोशनी कम होने लगती है। ऐसे में अगर आप सही समय पर इलाज नहीं करते हैं तो आप हमेशा के लिए अंधे हो सकते हैं।

कारण

रेटिनलडिटैचमेंट की समस्या होने पर आंखो की रोशनी कम होने लग जाती है। ज्यादातर यह समस्या बढ़ती उम्र के दौरान देखने को मिलती है। बढ़ती उम्र के दौरान हमारे आंखो में मौजूद फ्लूड जिससे विट्रियस जेल के नाम से जाना जाते है वो कम होने लगता है। इसका आकार बदलने पर आपका रेटिना फट सकता है। इसके अलावा, अगर किसी को आंखों के आस पास इंजरी हो जाती है तब भी यह समस्या का सामना करना पड़ सकता है। बता दें, जिन लोगों की मोतियाबींद की सर्जरी हुई होती है उन्हें भी ये समस्या हो जाती है।

लक्षण

जब आंखों का पर्दा फट जाता है तो आपकी नजरों में फ्लोटर से ज्यादा नजर आने लगते हैं। ऐसे में जब आप आसमान में देखते हैं तो कुछ आकृतियां तैरती दिखाई देती हैं, जिसे फ्लोटर कहते हैं। इस समय की शुरुआती समय में ज्यादा फ्लोटर्स नजर आएंगे। उसके बाद नजरों के सामने धीरे-धीरे अंधेरा छाने लगेगा और फिर इसके बाद दिखाई देने लगना बंद हो जाता है।

इलाज

रेटिनलडिटैचमेंट की समस्या में इलाज में टॉर्न रेटिना सर्जरी, लेजर सर्जरी या फोटोकोआगुलेशन, फ्रीजिंग ट्रीटमेंट या क्रायोपेक्सी और डिटैच्ड रेटिना सर्जरी की जाती है।

Leave a comment