
PM Modi Aishanya Dwivedi Meeting In Kanpur: दो दिवसीय बिहार दौरा खत्म करके शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने एयरपोर्ट पर ही पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पीएम मोदी ने शुभम द्विवेदी के परिवारवालों से मिले। इस दौरान पीएम से शुभम की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी की मुलाकात हुई। इस मुलाकात पर ऐशान्या द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस घटना से बेहद दुखी थे। दुख का भाव उनके चेहरे पर झलक रहा था। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई लंबी चलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने ऐशान्या से पहलगाम हमले से जुड़ी घटनाओं के बारे में पूछा। गौरतलब है किशुभम द्विवेदी को उनकी पत्नी ऐशान्या के सामने आतंकियों ने गोली मार दी थी। दोनों की शादी के महज एक हफ्ते हुए थे।
पीएम मोदी हुए भावुक
ऐशान्या द्विवेदी ने बताया, " पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश और सरकार हमारे साथ खड़ी है। पीएम बहुत दुखी थे, उन्होंने मुझसे पहलगाम आतंकी हमले के बारे में पूछा। पीएम कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है। उन्होंने हमें एक और मुलाकात का आश्वासन दिया।"
शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की। इसके बाद संजय द्विवेदी ने कहा "हमारा परिवार आभार व्यक्त करता है क्योंकि पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में आतंकवाद के खिलाफ एक ऑपरेशन शुरू किया गया था। पाकिस्तान में आतंकवादी स्थलों को नष्ट कर दिया गया था। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ है। पीएम मोदी ने हमें बताया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। पीएम मोदी भावुक भी हुए।"
पीएम ने आतंकियों को दिया संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,"कानपुर में ये विकास का कार्यक्रम 24 अप्रैल को होने वाला था लेकिन पहलगाम हमले के कारण मुझे अपना कानपुर दौरा रद्द करना पड़ा। पहलगाम के आतंकी हमले में हमारे कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी भी इस बर्बरता का शिकार हुए। बेटी ऐशान्या द्विवेदी की वो पीड़ा, वो दर्द और भीतर का आक्रोश हम सब महसूस कर सकते हैं। हमारी बहनों का वही आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने देखा।" उन्होंने आगे कहा कि अगर मैं सीधे-सीधे कानपुरिया में कहूं तो दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा। साथियों ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत भी देखी है। हमारे भारतीय हथियारों ने बह्मोस मिसाइल दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई है। जहां टारगेट तय किया, वहां धमाके किए।
Leave a comment