West Indies cricket in crisis: संकट में फंसा वेस्टइंडीज क्रिकेट, खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा मैच का वेतन

West Indies cricket in crisis: संकट में फंसा वेस्टइंडीज क्रिकेट, खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा मैच का वेतन

नई दिल्ली:पूरी दुनिया में अपने अक्रामक खेल के लिए मशहूर वेस्टइंडीज क्रिकेट अब संकट में फंसा हुआ है. वेस्टइंडीज में क्रिकेटरों को इस साल जनवरी से उनकी मैच फीस का भुगतान भी नहीं किया गया है क्योंकि संचालन संस्था इस समय आर्थिक रूप से काफी मुश्किल में है. जिसको क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने स्वीकार किया कि खिलाड़ियों की ‘रिटेनर’ राशि दी जा चुकी है, लेकिन मैच फीस का भुगतान नहीं किया गया है. जिससे बहुत से खिलाड़ी खेलने से इंकार कर चुके है.

बता दें कि जनवरी माह से टीम को आयरलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज  और फरवरी-मार्च में श्रीलंका दौरे के लिए मैच फीस नहीं दी गई है. साथ ही महिला खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में फरवरी-मार्च में टी20विश्व कप में खेले गए चार मैचों की मैच फीस भी दी जानी है. क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने आश्वस्त किया कि निकट भविष्य में भुगतान कर दिया जाएगा.

जॉनी ग्रेव का कहना है कि ‘क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) वित्तीय रूप से कठिन दौर से गुजर रहा है. इन खिलाड़ियों को हम भुगतान करने की कोशिश कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ' 2018में श्रीलंका और बांग्लादेश की मेजबानी के दौरान बोर्ड को नुकसान उठाना पड़ा. जब हमने श्रीलंका और बांग्लादेश की मेजबानी की तो हमें 22मिलियन अमेरिकी डॉलर का घाटा हुआ था. जिसके बाद से बोर्ड को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था. खिलाड़ियों को उनकी फीस का भुगतान नहीं किया गया.

 

Leave a comment