
Kolkata Fire Accident: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के खिदिरपुर थोक बाजार में रविवार देर रात भयानक आग लग गई। इस अग्निकांड में 400 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गईं, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही 20 से ज्यादा फायर टेंडरों मौके पर पहुंचे औऱ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बाजार का बड़ा हिस्सा पूरी तरह तबाह हो चुका था।
कहां-कैसे हुआ ये हादसा?
बता दें, पश्चिम बंगाल कोलकाता के बड़ाबाजार क्षेत्र के खिदिरपुर थोक बाजार में भयानक आग लग गई। ये हादसा रविवार 15 जून की देर रात करीब 1:30 बजे हुआ। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग तेजी से फैली और आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। बाजार में ज्यादातर कपड़ा, प्लास्टिक, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कई दुकानें थी। भीड़भाड़ और तंग गलियों के कारण दमकल वाहनों को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी दिक्कत हुई। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया 'आग की सूचना मिलते ही 20 फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। लेकिन बाजार की संकरी गलियां और ज्वलनशील सामग्री की भारी मात्रा ने आग बुझाने में चुनौती खड़ी की। सुबह 7 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।'
Leave a comment