
BJP Leader Dilip Ghosh: पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ बीजेपी नेता दिलीप घोष के सौतेले बेटे श्रींजय दासगुप्ता की मंगलवार 13 मई को रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। श्रींजय का शव उनके कोलकाता स्थित घर में संदिग्ध हालत में पाया गया। इस घटना ने न केवल राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, बल्कि कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं।
क्या है पूरा मामला?
पश्चिम बंगाल में BJP नेता दिलीप घोष की पत्नी रिंकु मजुमदार की पहली शादी से बेटे श्रींजय दासगुप्ता मंगलवार सुबह अपने घर में मृत पाए गए है। श्रींजय पेशे से एक आईटी कर्मचारी थे और कोलकाता के साल्ट लेक क्षेत्र में रहते थे। इस मामले में पुलिस ने बताया कि सृंजय को बिधाननगर सेवा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि श्रींजय का शव उनके फ्लैट में मिला, जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं, शुरुआती जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इसलिए पुलिस इसे एक रहस्यमयी मौत के रूप में जांच कर रही है।
दिलीप घोष और रिंकु मजुमदार की शादी
बता दें, दिलीप घोष पश्चिम बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और मेदिनीपुर के पूर्व सांसद रह चुके हैं। उन्होंने इसी साल 18 अप्रैल को अपनी पार्टी की महिला मोर्चा नेता रिंकु मजुमदार से शादी की थी। मालूम हो कि यह रिंकु की दूसरी शादी थी और श्रींजय उनकी पहली शादी से एकलौता बेटा था।
Leave a comment