एक पेड़ मां के नाम अभियान...NDMC उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने समर्थन, पालिका ग्राम में हुआ विशेष वृक्षारोपण

एक पेड़ मां के नाम अभियान...NDMC उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने समर्थन, पालिका ग्राम में हुआ विशेष वृक्षारोपण

Tree Planting Campaign: पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रेरणादायक पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत रविवार को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने पालिका ग्राम, एनडीएमसी फ्लैट्स, लक्ष्मीबाई नगर, नई दिल्ली में विशेष वृक्षारोपण अभियान #EkPedMaaKeNaamOnSunday में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों और आवासीय कल्याण समिति (RWA) के सदस्यों के साथ मिलकर पौधे लगाए।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, RWA प्रतिनिधि और एनडीएमसी के सिविल, स्वास्थ्य, उद्यान सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने अपनी मां के नाम पर पौधे लगाए और उनके संरक्षण व देखभाल की जिम्मेदारी लेने का संकल्प भी लिया। एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि इस अभियान के तहत पीपल, नीम, अशोक, चंपा समेत कई प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत हर रविवार नियमित रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस मुहिम से जुड़ सकें।

मां के नाम पर लगाया पौधा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चहल ने कहा कि यह सिर्फ पौधे लगाने का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह मां और प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी को दर्शाता है। मां के नाम पर लगाया गया हर पौधा भावनात्मक जुड़ाव के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा का संदेश देता है। उन्होंने बताया कि जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से इस अभियान में आम नागरिकों, छात्रों, सरकारी और निजी संस्थानों को जोड़ा जा रहा है। चहल ने जानकारी दी कि एनडीएमसी ने पर्यावरण संरक्षण को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, कोरिया, मॉरीशस, नीदरलैंड्स, पोलैंड, श्रीलंका, पुर्तगाल, ऑस्ट्रिया, लिथुआनिया और रूस सहित 20 से अधिक देशों के दूतावास परिसरों में भी वृक्षारोपण कराया है।

प्रदूषण कम करने की कोशिश

एनडीएमसी के उद्यान विभाग ने इसके लिए एक वार्षिक कार्य योजना तैयार की है, जिसके तहत हर रविवार वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। चहल ने कहा कि अगर हर नागरिक अपने स्तर पर छोटे-छोटे प्रयास करें, तो इससे प्रदूषण कम करने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में बड़ी मदद मिलेगी। इस मौके पर कुलजीत सिंह चहल ने पालिका ग्राम आवासीय परिसर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के लिए रैंप की सुविधा, बाउंड्री वॉल और गेट की मरम्मत तथा सीपेज की समस्या के समाधान को लेकर भवन अनुरक्षण विभाग को आवश्यक निर्देश दिए।

हरित और नागरिक-केंद्रित पहल

चहल ने कहा कि एनडीएमसी की लगातार चल रही हरित और नागरिक-केंद्रित पहलें ये दिखाती हैं कि शहरी हरियाली शहरों को स्वच्छ, स्वस्थ और बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाती है। ‘विकसित भारत @2047’ के विजन के तहत एनडीएमसी पर्यावरण संरक्षण और नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही

Leave a comment