यूपी में दिल दहला देने वाली घटना...हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे कूदे जीजा-साली, मौके पर हुई मौत

यूपी में दिल दहला देने वाली घटना...हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे कूदे जीजा-साली, मौके पर हुई मौत

Hardoi Couple Suicide: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक बेहद सनसनीखेज और दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना को सुनकर हर कोई स्तब्ध है। यहां एक प्रेमी जोड़े ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि मौके पर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। जीजा और साली ने एक-दूसरे का हाथ थाम कर तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों के शरीर के चिथड़े उड़ गए और मौके पर ही मौत हो गई।

लोगों के बीच मची अफरा-तफरी

ये दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक से गुजर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों पहले ट्रैक के पास खड़े थे। अचानक उन्होंने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा और सीधे दौड़ते हुए ट्रेन के सामने खड़े हो गए। ट्रेन की चपेट में आते ही दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर अफरा-तफरी मच गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना के तुरंत बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए, जिसके कारण बाघ एक्सप्रेस करीब 45 मिनट तक मौके पर खड़ी रही। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस (GRP) और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षत-विक्षत शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की शुरुआती जांच में मृतकों की पहचान 28 वर्षीय रितेश सिंह और उसकी सगी भाभी मुस्कान के रूप में हुई है।

जांच में यह भी सामने आया है कि रितेश का पिछले दो साल से अपने छोटे भाई की पत्नी मुस्कान के साथ प्रेम संबंध था। हाल ही में इस अवैध रिश्ते की जानकारी परिवार वालों को लग गई थी, जिसके बाद घर में काफी विवाद और तनाव शुरू हो गया।

परिवार था रिश्ते के खिलाफ

बताया जा रहा है कि परिवार इस रिश्ते के सख्त खिलाफ था और मुस्कान की शादी कहीं और तय करने की तैयारी चल रही थी। इस कारण दोनों मानसिक रूप से बेहद परेशान थे। परिवार के दबाव और अपने प्यार के पूरे न हो पाने से टूट चुके दोनों ने जिंदगी से हार मान ली। मानसिक तनाव में आकर साथ जीने की कसमें खाने की बजाय दोनों ने साथ मरने का फैसला कर लिया और ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा और शोक का विषय बनी हुई है।

Leave a comment