
BJP MLA Daughter-In-Law Look: इंदौर से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला अपने बेटे अंजनेश शुक्ला की शादी के बाद खूब चर्चा में रहे थे। इस शादी को शाही बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में करीब 70 लाख रुपये के पटाखे फोड़े गए थे। जब शादी की तस्वीरें सामने आईं, तो लोगों की नजरें नई नवेली दुल्हन सिमर पर टिक गईं। लाल लहंगे में सजी सिमर किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं।
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे कपल
शादी के बाद से ही सिमर अपने सादे और संस्कारी लुक्स की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले वह अपने पति अंजनेश और सास-ससुर के साथ मंदिर गई थीं। अब हाल ही में सिमर और अंजनेश अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे, जहां दोनों ने माथा टेककर आशीर्वाद लिया। यहां सिमर का सूट में नजर आया संस्कारी अंदाज लोगों को खूब पसंद आया।
वेलवेट सूट नजर आईं सिमर
स्वर्ण मंदिर में सिमर वेलवेट फैब्रिक का नीले रंग का सूट पहने नजर आईं। उनके कुर्ते की नेकलाइन और बॉर्डर पर की गई जरी और सिल्वर थ्रेड की कढ़ाई सूट को रॉयल लुक दे रही थी। इसके साथ उन्होंने मैचिंग पैंट्स पहनीं, जिनके बॉर्डर पर भी हल्का काम किया गया था। कटआउट डिजाइन की वजह से पैंट्स और भी स्टाइलिश लग रही थीं। सिमर ने इसी रंग का वेलवेट दुपट्टा लिया था, जिस पर हैवी बॉर्डर और फ्लोरल बूटियां बनी थीं। यह दुपट्टा पूरे लुक को एलिगेंट बना रहा था। खास बात यह रही कि सिमर ने कोई हैवी जूलरी नहीं पहनी, फिर भी उनका लुक बेहद सुंदर और क्लासी लग रहा था। सर्दियों के मौसम के लिए यह आउटफिट बिल्कुल परफेक्ट नजर आया।
अंजनेश ने किया पत्नी के लुक पर कॉम्प्लिमेंट
वहीं, अंजनेश शुक्ला भी पत्नी के लुक को अच्छे से कॉम्प्लिमेंट करते दिखे। उन्होंने बेज कलर का शॉर्ट कुर्ता और मैचिंग पजामा पहना था। इसके साथ फ्लोरल डिजाइन वाली बेज शॉल कैरी की, जो उनके देसी लुक को और खास बना रही थी। सिर पर बंधा लाल कपड़ा उनके पहनावे में अलग ही रंग जोड़ रहा था। इससे पहले भी सिमर मरून रंग के वेलवेट सूट में मंदिर जाती नजर आई थीं। इससे साफ है कि सिमर को वेलवेट फैब्रिक काफी पसंद है। यह फैब्रिक सर्दियों में न सिर्फ गर्माहट देता है, बल्कि सादगी के साथ रॉयल लुक भी देता है। सिमर और अंजनेश का यह संस्कारी अंदाज सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
Leave a comment