बंगाल में स्लीपर सेल की साजिश का पर्दाफाश, फर्जी पासपोर्ट से घुसे 500 बांग्लादेशी; ISI से था संपर्क

बंगाल में स्लीपर सेल की साजिश का पर्दाफाश, फर्जी पासपोर्ट से घुसे 500 बांग्लादेशी; ISI से था संपर्क

Bengal Passport Scam: बंगाल में फर्जी पासपोर्ट मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जांच एजेंसी ने पाकिस्तानी नागरिक आज़ाद मलिक को गिरफ्तार किया है, जो भारत में फर्जी दस्तावेज़ तैयार करने वाले नेटवर्क का अहम हिस्सा था। अब जांच में सामने आया है कि आज़ाद का सीधा संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से था।

सूत्रों के अनुसार, आज़ाद बंगाल में स्लीपर सेल खड़ा करने की कोशिश कर रहा था। उसने अब तक 500से ज़्यादा पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी पासपोर्ट उपलब्ध कराए हैं। इन लोगों में कई संदिग्ध आईएसआई एजेंट भी शामिल हैं, जो अब देश के अलग-अलग राज्यों में फैल चुके हैं।

नेपाल और बांग्लादेश के रास्ते भारत में घुसे पाकिस्तानी नागरिक

ईडी की जांच में यह भी सामने आया है कि इन विदेशी नागरिकों ने भारत में घुसपैठ के लिए नेपाल और बांग्लादेश के रास्तों का इस्तेमाल किया। आज़ाद ने इनके पश्चिम बंगाल में छिपने की व्यवस्था की थी। जांच एजेंसी को शक है कि यह नेटवर्क देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।

ईडी कर रही कड़ी पूछताछ, पाकिस्तान का ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला

ईडी सूत्रों ने बताया कि आज़ाद आईएसआई के लगातार संपर्क में था और उसके निर्देशों पर ही काम करता था। एजेंसी अब उससे यह जानने की कोशिश कर रही है कि किन-किन लोगों को फर्जी दस्तावेज़ बनाकर दिए गए थे। गौरतलब है कि आज़ाद को हाल ही में कोलकाता से सटे उत्तर 24परगना जिले के बिराटी इलाके से गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से पाकिस्तान का एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद हुआ है।

जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां इस नेटवर्क की गहराई तक जाने की कोशिश कर रही हैं।

Leave a comment