
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट साई केतन राव की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस शिवांगी खेडकर ने एल्विश यादव पर निशाना साधा है। एल्विश ने टीवी एक्टर को कथित तौर पर धमकी दी है। साई अभी बिग बॉस ओटीटी 3 हाउस में है। उनका हाल में यूट्यूबर कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया के साथ-साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद एल्विश ने एक वीडियो स्टेटमेंट जारी किया था और साई शो से बाहर आने के बाद देख लेने की धमकी दी थी। इस घटना पर शिवांगी ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह एल्विश के खिलाफ लीगल एक्शन लेने के बारे में सोच रही है।
बता दें कि शिवांगी खेड़कर ने कहा, “ मुझे याद है कि क्या हुआ था। मैंने एल्विश का वो वीडियो भी देखा है। उसने कहा था “ बाहर आओ, बाहर भी आपकी जिंदगी है। यह कोई मजाक नहीं है। मैंने तुरंत की मां को कॉल किया। मैंने उन्हे बताया कि ऐसा हुआ है”। मैंने कहा-‘क्या हम कोई लीगल एक्शन ले सकते हैं. हालांकि मैं नहीं चाहती कि आप तुरंत ऐसा करें।”
एल्विश यादव ने जो कहा है-शिवांगी खेडकर
शिवांगी खेडकर ने आगे कहा, “ मुझे समझती हूं कि एल्विश यादव ने जो कहा है, उससे साई की जान को खतरा है। साई और लवकेश शो के अंदर है। वे कड़ी मेहनत कर रहे है। बाहर से कोई इसे क्यों खराब करें? साई को बाहर आने दो। अगर उसे अभी भी गुस्सा आता, अगर उसे लगेगा कि यह सही बात नहीं है। तो हम निश्चित रूप से कुछ करेंगे,फिलहाल साई के बाहर आने का इंतजार करते है”।
Leave a comment