
नई दिल्ली:कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन की वजह से नेटफ्लिक्स और अमेजन जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स कई फिल्ममेकर्स के लिए पावरफुल माध्यम के तौर पर उभरे हैं. हालांकी पहले से ही ये माध्यम काफी पॉपूलर थे लेकिन लॉकडाउन होने के कारण थियेटर मल्टीप्लेक्स सब बंद पड़े हैं इसी वजह से ओटीटी का क्रेज बढ़ गया है. फिल्मों से अलग इन वेब सीरीज पर किसी तरह की सेंसरशिप नहीं होती. ऐसे में पिछले कुछ सालों में विवादास्पद पॉलिटिकल, धार्मिक और सामाजिक कंटेंट दर्शकों के सामने रखा गया है, वेब सीरीज में उसे खुलकर दिखाया जाता है. जो फिल्मों में दिखाना नामुमकिन जैसा था.
हालांकि इन शोज को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग नाराजगी भी दिखाते रहते हैं, और वेब सीरीज को लेकर इन पर सेंसर करने की मांग कर रहा है. वहीं कई डायरेक्टर्स सेंसर के खिलाफ हैं और इसे फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन मानते हैं. ऐसी कई वेब सीरीज हैं जिन पर काफी काफी बवाल मचा.
एक वेब सीरीज बहुत विवादो में आई थी जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था, अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित ‘सेक्रेड गेम्स’विक्रम चंद्रा के उपन्यास सेक्रेड गेम्स से एडॉप्ट की गई. इस सीरीज में मेन विलेन एक धर्मगुरु को दिखाया गया है जो मुंबई पर न्यूक्लियर हमला कराना चाहता है. इस वेब सीरीज में हिंदू और मुस्लिम धर्म के लोगों के बीच तनातनी दिखाई. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस शो को एंटी हिंदू बताया तो कुछ ने इसे बंद करने की मांग की हालांकी इसके बावजूद ये शो हिट रहा और इसका सेकेंड पार्ट भी आया.
वही मनोज वाजपेई की वेब सीरीज ‘फैमिली मैन’को लेकर आरएसएस मैगजीन ने आरोप लगाया था कि फिल्मों के बाद अब वेब सीरीज के सहारे एंटी-नेशनलिज्म और जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होने यह दावा भी किया था कि इस शो के सहारे आतंकियों के प्रति सकारात्मक संवेदनाएं जगाने की कोशिश की गई है.
अभी हाल ही में रिलीज हुआ अनुष्का शर्मा प्रोडक्शन हाउस का शो ‘पाताललोक’पर भी काफी बवाल मच रहा है. कहा जा रहा है कि इस शो के में जाति विवाद के काफी मुद्दे दिखाए हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर एक बड़े तबके ने और कई सेलेब्स ने भी इस वेबसीरीज की स्टोरीलाइन, एक्टिंग और डायरेक्शन की जबरदस्त तारीफ की है. और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.
Leave a comment