
नई दिल्ली :बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अभिषेक बच्चन आजकल अपनी वैबसीरीज को लेकर चर्चा में है. उनकी इस वैब सीरीज का नाम Breathe Into the Shadows है. अभिषेक की ये वैब सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है. इसी बीच उनकी इस वैब सीरीज का आज टीजर रिलीज हो गया है. इस वेबसीरीज में अभिषेक बच्चन और अमित साध मुख्य रोल में हैं. इस वेबसीरीज को मयंक शर्मा ने डायरेक्ट किया है.
आपको बतका दें कि, आज अभिषेक बच्चन की वेबसीरीज 'ब्रीथ इन्टू द शैडोज़' का टीजर रिलीज हो गया है. इस वेबसीरीज को मयंक शर्मा ने डायरेक्ट किया है और भवानी अय्यर, अरशद सैयद, मयंक शर्मा और विक्रम टुली जैसे राइटर्स ने लिखा है.फादर्स डे के मौके पर इस सीरीज के मेकर्स ने टीजर लॉन्च किया है. इस टीजर में एक पिता अपनी बेटी के बारे में बात कर रहा है. कुछ एनिमेशन से भरे विजुएल्स के बीच बैकग्राउंड में अभिषेक बच्चन की आवाज सुनाई देती है.
वहीं उस आवाज में अभिषेक कहते है कि, मैं हमेशा सिया को कहता था, सूरज की रोशनी को देखे और तुम्हारी परछाई हमेशा तुम्हारे पीछे होगी. मुझे क्या पता था कि एक पल ऐसा भी आता है जब वो परछाई आपका पीछा करती है, आपको घेर लेती है. और फिर, आपको परछाईयों में ले जाती है.
Leave a comment