
Weather Update Today: राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी भी बहुत कम दर्ज की जा रही है। सड़कों पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है, जिसकी वजह से गाड़ियां रेंग-रेंगकर चल रही है। कोहरे की वजह से ट्रेन और फ्लाइट्स कई घंटे देरी से चल रही है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में एक बार फिर बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है। जिसकी वजह से मौसम में ठिठुरने बढ़ेगी। हालांकि, 25जनवरी के बाद ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है। इसके साथ ही दिल्ली में शीतलहर का भी अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली-एनसीआर में 20से 25किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाएं चल रही है। जिससे मौसम में ठिठुरन बरकरार है। सुबह और शाम घना कोहरा देखने को मिलेगा। हालांकि, दिन में हल्की धूप निकल सकती है।
दिल्ली में 21और 22फरवरी को होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में एक बार फिर पश्चिम विक्षोभ एक्टिव होता नजर आ रहा है। इसी के चलते 21 और 22 फरवरी को दिल्ली में बारिश हो सकती है। जिससे ठंड में बढोतरी होगी। मौसम विभाग का कहना है कि 25 जनवरी तक राजधानी के लोगों को कड़के की सर्दी सताएगी। हालांकि, इसके बाद मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।
यूपी और राजस्थान में कड़ाके की ठंड
उत्तर प्रदेश भीषण ठंड की चपेट में है। कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। घने कोहरे के कारण सुबह आम जनजीवन प्रभावित हुआ, खासकर लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों में, जहां इससे सड़क यातायात प्रभावित हुआ और कुछ रेलगाड़ियां कई घंटे देरी से चलीं। राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। राज्य में कई जगह न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे दर्ज किया गया है। राजस्थान में कई जगह 'शीत दिवस' का दौर जारी है।
Leave a comment