
Weather Update: पूरे भारत में मॉनसून ने जबरदस्त ताबाही मचा रखी है। कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए है। नदियां उफान पर चल रही है,वहीं मौसम विभाग ने कई राज्यों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
बारिश ने गुजरात में जबरदस्त कहर मचा रखा है। साउथ गुजरात के वडोदरा, सूरत, भरूच, नवसारी, वलसाड, अमरेली और भावनगर जिलों में भारी बारिश हो रही है,जिसकी वजह से हजारों लोग बाढ़ में फंस गए है। मौसम विभाग ने राज्य में 29 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जा कर दिया है। बारिश ने लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है।
दिल्ली में बारिश को येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ तेज हवाओं के साथ-साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की उम्मीद जताई गई है। इसके साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 और 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
हरियाणा 31 अगस्त तक होगी बारिश
वहीं हरियाणा में 31 अगस्त तक मौसम में लगातार बारिश होगी। मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 31 अगस्त तक परिवर्तनशील रहेगा। अगले चार-पांच दिनों में बारिश होने की संभवना जताई गई है।
Leave a comment