सरकारी बैंक में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, यूको बैंक में निकली बंपर वैकेंसी

government job vacancy: सरकारी बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यूको बैंक के लिए स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 173 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए है जो बैंकिंग के साथ-साथ टेक्निकल और प्रोफेशनल फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूको बैंक इस भर्ती के तहत अलग-अलग स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर नियुक्ति करेगा। इनमें क्रेडिट ऑफिसर, रिस्क ऑफिसर, ट्रेजरी ऑफिसर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आईटी ऑफिसर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर, नेटवर्क इंजीनियर, डेटा एनालिस्ट और डेटा साइंटिस्ट जैसे पद शामिल हैं।
ये होनी चाहिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में जरूरी शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य है। चार्टर्ड अकाउंटेंट पद के लिए CA की डिग्री जरूरी है। आईटी और टेक्निकल पदों के लिए B.Tech, B.E, MCA या संबंधित विषय में डिग्री मांगी गई है। फाइनेंस और मैनेजमेंट से जुड़े पदों के लिए MBA या समकक्ष योग्यता जरूरी हो सकती है. यूको बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जायेगी।
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को लगभग 800 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क करीब 175 रुपये रखा गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। यूको बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, आवेदन की स्क्रीनिंग और इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन के आधार पर किया जा सकता है। कुछ पदों पर केवल इंटरव्यू के आधार पर भी चयन संभव है। अंतिम चयन मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन
उम्मीदवार यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट के Careers या Recruitment सेक्शन में जाकर स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें. जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
Leave a comment