कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, शशि थरूर ने की लेफ्ट के नेताओं से मुलाकात, अटकलें तेज

Shashi Tharoor news: केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को लेकर सियासी चर्चाएं बीते कुछ वक्त से तेज हैं। कांग्रेस से दूरी की अटकलों के बीच अब खबरें हैं कि शशि थरूर माकपा के संपर्क हैं। दावा किया जा रहा है कि दुबई में उन्होंने सीपीआई-एम के नेताओं से मुलाकातों की है। हालांकि इस मुद्दे पर शशि थरूर की चुप्पी साध रखी है और टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उन रिपोर्ट्स पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जिसमें उनके CPI(M) के संपर्क में होने का दावा किया जा रहा है। कांग्रेस से दूर चल रहे थरूर को लेकर रिपोर्ट में दावा किया गया है उनकी CPI-M से बातचीत चल रही है।
क्या कांग्रेस से नाराज हैं थरूर
थरूर, जो हाल ही में दुबई में एक लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हो रहे हैं, उनसे रविवार को मीडिया ने संपर्क दिया और उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की। तो उन्होंने कहा कि दुबई की फ्लाइट के दौरान इस तरह कि रिपोर्ट्स देखीं और कहा कि विदेश में रहते हुए ऐसे मामलों पर टिप्पणी करना सही नहीं होगा। दरअसल, थरूर की किसी दूसरी राजनीतिक पार्टी में जाने की अटकलें तब शुरू हुईं, जब यह दावा किया गया कि कोच्चि में एक हालिया कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनकी अनदेखी की है।
राहुल गांधी ने नहीं दी तवज्जो
खबरें चल रही थीं कि थरूर नाराज हैं क्योंकि कोच्चि के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने उन्हें ठीक से तवज्जो नहीं दी। केरल के कुछ कांग्रेस नेता उन्हें बार-बार किनारे करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि थरूर ने इन बातों पर खुलकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि कुछ खबरें सही हो सकती हैं, कुछ गलत भी। फिलहाल शशि थरूर या उनके करीबी खेमे की ओर से इन कथित बैठकों को लेकर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है. लेकिन इतना तय है कि राहुल गांधी से नाराजगी, दुबई डील की चर्चाएं और वाम मोर्चे के खुले बयान ने केरल की राजनीति में नई हलचल जरूर पैदा कर दी है. अब सबकी नजर इस पर है कि शशि थरूर आगे क्या कदम उठाते हैं
Leave a comment