
Bahraich Road Accident: यूपी के बहराइच में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां क तेज रफ्तार वेगनआर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। साथ ही दो युवक की हालत गंभीर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस हदासे की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, यह पांच युवक एक कार में सवार होकर रविवार की रात बलरामपुर से से नैनीताल स्थित बाबा नीम करौली के दर्शन के लिए निकले थे। तभी रास्त में मोतीपुर थाना क्षेत्र के शेमरहान के पास तड़के तीन बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी पांच युवकों की पहचान कर ली गई है। हादसे में अभिषेक शुक्ला पुत्र सदानंद शुक्ला, दीपू वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा, नितेश सिंह की मौत हो गई। वहीं अजय शर्मा पुत्र मदन शर्मा, लवकुश शर्मा पुत्र काली प्रसाद घायल हो गए हैं।
परिवार में मचा कोहराम
पुलिस ने हादसे की सूचना मतकों के परिजनों को दी। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंच गये। बताया जा रहा है कि मृतक अभिषेक शुक्ला श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड की बलरामपुर शाखा में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।
Leave a comment