Weather Update: दिल्ली में झमाझम हुई बारिश, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Weather Update: दिल्ली में झमाझम हुई बारिश, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Weather Update: दिल्ली में बीती रात झमाझम बारिश हुई है। गुरुवार सुबह भी तेज बारिश जारी रही, जिससे ठंड और बढ़ गई है। साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, बारिश के कारण कोहरा और प्रदूषण कुछ हद तक कम हुआ है। बारिश की वजह से यातायात काफी ज्यादा प्रभावित रहा है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट्स में देरी और रेलगाड़ियों पर इसका असर देखने को मिल रहा है।

मौसम विभाग ने दिल्ली में पहले बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया था। साथ ही कई इलाकों में स्मॉग और मध्यम कोहरा रहने की संभावना जताई थी। साथ ही अनुमान यह भी लगाया गया था कि कहीं-कहीं घना कोहरा रह सकता है। पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय हल्की वर्षा होने का भी अनुमान है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 10 डिग्री रह सकता है।

बीती रात से हो रही झमाझम बारिश

आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में बीती रात से झमाझम बारिश हो रही है। बादल गरज रहे हैं और रह-रहकर बिजली भी चमक रही है। बारिश के बाध ठिठुरन भी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में पहले ही बारिश की घोषणा कर दी थी। उनके मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण दिल्ली में दो दिन बारिश हो सकती है।

 

Leave a comment