
दिल्ली: कोरोना काल के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 16वें दिन के दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10विकेट से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्सने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हारा कर इस सीजन में तीसरी जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई ने पंजाब की टीम ने 20ओवर में 4 विकेट खोकर 178 का स्कोर बनाए थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने बिना विकेट खोए 17वें ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. चेन्नई की तरफ से शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसिस दोनों शानदार बल्ले बाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेला. शेन वॉटसन ने 53 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके साथ ही फाफ डू प्लेसिस ने 53 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 87 रन की पारी खेली. इसके साथ ही शेन वॉटसन को इस बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताबत दिया गया.
वहीं पंजाब की तरफ से कप्तान केएल राहुल ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 52 गेदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली. इसके साथ बाकि बल्लेबाजों ने छोटी छोटी पारियां खेली है. पंजाब के गेंदबाजों इस मैच में काफी मार पड़ी. जिसके कारण इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा
Leave a comment