IPL Auction 2022: वॉर्नर की दिल्ली में हुई वापसी, KKR ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा

IPL Auction 2022: वॉर्नर की दिल्ली में हुई  वापसी, KKR ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आज पहला दिन है। इसका आयोजन बेंगलुरु के होटल आईटीसी गार्डेनिया में किया जा रहा है। नीलामी में आज 161 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा रही है। पूरी नीलामी में कुल 600 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएंगी। जिसमें 228 कैप्ड और 355 अनकैप्ड प्लेयर्स हैं।

एक बार फिर डेविड वॉर्नर दिल्ली के साथ जुड गए है। दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर को 6.25 करोड़ रुपये खरीद लिया है।

दिल्ली के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर के कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में श्रेयस अय्यर को खरीद लिया।

गुजरात टाइटन्स ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 6.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को राजस्थान रॉयल्स ने 8 करोड़ में खरीद लिया। इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के साथ थे।

पंजाब किंग्स ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को 9.25 करोड़ रुपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया। इससे पहले वह दिल्ली की टीम का हिस्सा थे।

ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को 7.25 करोड़ रुपये में कोलकाता ने खरीदा। वह पहले भी टीम कोलकाता टीम का हिस्सा थे।

Leave a comment