जुबानी जंग पहुंची अब पुलिस स्टेशन, राखी ने शर्लिन के खिलाफ कराई FIR दर्ज

जुबानी जंग पहुंची अब पुलिस स्टेशन, राखी ने शर्लिन के खिलाफ कराई FIR दर्ज

नई दिल्ली: फिल्ममेकर साजिद खान को बिग बॉस के घर से निकालने की मांग लगातार जारी है। ऐसे में आए दिन उनके खिलाफ नए-नए विवाद खड़े हो रहे हैं। अब तक कई एक्ट्रेस उनपर #MeToo के तहत इलजाम लगा चुकी है। ऐसे में सबसे पहले इल्जाम लगाने एक्ट्रेस सर्लिन चोपड़ा के खिलाफ राखी सावत ने FIR दर्ज कराई है।

बता दें पिछले कुछ दिनों से चल रहे  साजिद खान विवाद पर राखी सावन ने उनका पक्ष लिया था जिसके बाद से राखी और शर्लिन के बिच जुबानी जंग चल रही थी। ऐसे में अब राखी ने एक्ट्रेस शर्लिन शोपडा पर मुंबई पुलिस खाने में जाकर उनके खिलाफएफआईआर ने दर्ज की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि शर्लिन ने मीडिया के सामने उनका मजाक उड़ाया है। इस घटना के बाद से वे बेहद अपमानजनक महसूस कर रही हैं।

राखी का बयान

राखी ने मीडिया को बताया कि मुझे ये बताते दुख हो रहा कि मेरे ऊपर कि गई टिप्पणियों के कारण मेरे निजि जीवन में उथल-पुथल मच गई है। उनकी वजह से मेरे हालिया प्रेमी ने मुझसे पूछा है कि 'शर्लिन जो कह रही है उसमें कोई सच्चाई है या नहीं', क्या सच में मेरे 10 बॉयफ्रेंड हैं'। साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं एक समाज सेवी हुं जो अपना काम बहुत ईमानदारी से कर रही है।

आगे उन्होंने कहा कि शर्लिन बस मीडिया के सामने आईं और जो कहना था कहकर चली गईं। अब इसकी कीमत मुझे चुकानी पड़ रही है। मीडिया से बातचीत के दौरान राखी ने शर्लिन चोपड़ा के कथित वीडियो भी चलाए। राखी ने आरोप लगाया कि शर्लिन पैसे के लिए ऐसा काम कर रही है, जब से साजिद बिग बॉस में आए है जब से उनकी पब्लिसीटि ओर बढ़ी है जिसको देख उन्हें परेशानी हो रही है।

शर्लिन का रिएक्शन

इसके बाद शर्लिन चोपड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'मुझे राखी से कुछ लेना-देना नहीं है और न ही मेरा राखी से लड़ाई है। वह खुद ही बीच में आ रही हैं। उनकी लड़ाई तो यौन शोषण के खिलाफ है। उनके भाईयों के खिलाफ है'।

Leave a comment