
नई दिल्ली : बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर और कंपोजर विशाल ददलानी अपने ट्वीट के जरिए अक्सर चर्चा में रहती है. विशाल हमेशा ही हर बात पर अपनी राय भी जरूर रखते है जिसको लेकर वो हमेशा चर्चा में रहते है. इसी बीच अब खबर ये है कि, विशाल ददलानी ने चीनी सेना का भारत में घुसने को लेकर एक ट्वीट किया है. जिसकी वजह से विशाल ददलानी लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे है.
आपको बता दें कि, बॉलीवुड सिंगर विशाल ददलानी ने चीनी सेना का भारत में घुसने को लेकर एक ट्वीट किया. जिसकी वजह से विशाल काफी ट्रोल हो रहे है. दरअसल, विशाल ने ट्वीट कर कहा- चान के 5 से 10 हजार सिपाही भारत में घुसकर, हमारी जमीन पर कब्जा किए हुए है. मीडिया उनकी बात कर नही रही है. एक ‘कबूतर जासूस’की बात कर रही है. आपको फिर से गुमराह किया जा रहा है, ताकि आप अंकल से साल सवाल न करें. देखना होगा, तो साफ दिखाई देगा. न देखना हो तो थालियां पीटते रहिए.
वहीं विशाल के इस ट्वीट से लगातार लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे है. साथ ही की लोगो ने विशाल की आलोचना भी की. लोगो ने विशाल के कहा- विशाल तुम अपना काम करो, सरकार और आर्मी को मत बताओ की उन्हे क्या करना है. साथ ही एक यूजर ने विशाल को जवाब देते हुए लिखा कि, यह वॉट्सएप के मैसेज शेयर मत किया करो और फेक न्यूज मत फैलाया करो वरना अभी एफआईआर हो गई ना तो इधर-उधर फ्रीडम ऑफ एक्प्रेशन और फ्रीडम ऑफ स्पीच की दुहाई देते फिरोगे.
Leave a comment