
Entertainmet: स्टार प्लस का सबसे चर्चित शो गुम है किसी के प्यार में, रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे है। अब तक आप लोगों ने देखा कि पाखी चव्हाण हाउस को छोड़कर चली जाती है। जब इस बाद का विराट और उसके परिवार वालों को पता चलता है तो वह सब पाखी को ढूंढने में लग जाते है। विराट अपने टीम से पाखी का पता लगाने को कहता है। वहीं पाखी अपने बेटे के लिए एक चिट्ठी भी छोड़कर जाती है जिसमें उसने घर छोड़ने का आरोप लगाया है।
वहीं दूसरी और सई शादी के बाद सबके लिए मैंगो मस्तानी बनाते है जिस पर सत्या की मां कहती है कि वह नहीं खाएंगा, लेकिन सत्या सई की बनाई मैंगो मस्तानी खाता है। उसे सई के साथ खुश देखकर अंबा और बाकी परिवार के लोग भी खुश हो जाते हैं। अंबा सई को उसकी पहली रसोईं के लिए तोहफा देती है, साथ ही उसे और सत्या को परिवार बढ़ाने के लिए कहती है।
वहीं आज के शो में देखने को मिलेगा कि सई को अपने दरवाजे पर देखकर विराट बौखला उठेगा। वह करिश्मा से कहेगा कि इस औरत को अंदर न आने दे। वहीं सई जब विनायक का हवाला देगी तो विराट उसे ताना मारेगा कि अगर बच्चों की इतनी ही फिक्र थी तो गई क्यों। विराट सई के मुंह पर दरवाजा बंद करने की कोशिश करेगा कि तभी वहां विनायक आ जाएगा। वह आकर सई को गले लगा लेगा।
वहीं सई विनायक को सुलाकर वहां से जाने लगती है। इसपर विराट रोककर उसे ताना मारता है कि अब आप दूसरे की बीवी हैं तो यहां न आएं, मैं अपने बेटे का ख्याल खुद रख सकता हूं। इसपर सई भी जवाब देती है, 'जब तक बात मेरी थी, मैं चुप रही। लेकिन अब बात मेरे बच्चों की है तो मैं शांत नहीं रहूंगी।'
Leave a comment