IPL फाइनल से पहले विराट कोहली की मुश्किलें बढ़ीं, बेंगलुरु में FIR दर्ज

IPL फाइनल से पहले विराट कोहली की मुश्किलें बढ़ीं, बेंगलुरु में FIR दर्ज

Action On Virat Kohli One8 Commune: मंगलवार को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अब यह स्पष्ट हो गया है कि इस आईपीएल सीजन से एक नया चैंपियन निकल कर सामने आएगा। क्योंकि RCB और PKBS ने अभी तक एक भी टाइटल नहीं जीती है। विराट कोहली के लिए फाइनल का मुकाबला काफी अहम होने वाला है। पूरे टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में विराट कोहली शायद पहली बार IPL ट्रॉफी जीतने में कामयाब हो जाए। लेकिन वो IPLका फाइनल मुकाबला खेले, उससे पहले उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, बेंगलुरु पुलिस ने विरोट कोहली के पब-रेस्तरां पर कड़ा एक्शन लिया है। कोलही के One8 Commune पब और रेस्तरां के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। हालांकि, इस मामले में विराट कोहली या फिर पब से जुड़े किसी सदस्य का कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

क्यों लिया गया एक्शन?

बीते दिनों बेंगलुरु की कब्बन पार्क पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 5 बार और रेस्तरां के खिलाफ कार्रवाई की, जिसमें विराट कोहली का पब One8 Commune भी शामिल है। पुलिस ने One8 Commune पब में नो स्मोकिंग जोन नहीं पाया, जिसके बाद सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन के आरोप में स्वत:संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया। ये पहली बार नहीं है जब One8 Commune के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बीते साल जुलाई के महीने में One8 Commune के मैनेजर पर पब बंद करने के समय के नियमों में उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई थी। FIRके मुताबिक, 6 जुलाई को कस्तूरबा रोड पर स्थित वन8 कम्यून पब बंद होने के समय के बाद 1:20 बजे तक खुला हुआ था और ग्राहकों को सर्विस दे रहा था। बता दें,One8 Commune का ब्रांच दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, कोलकाता, गुरुग्राम में भी स्थित है।

कल कोहली के लिए बड़ा दिन

गौरतलब है RCB ने इस IPLमें शानदार प्रदर्शन किया है। यही कारण है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फाइनल में सबसे पहले पहुंच गई है। विराट कोहली ने इस IPLमें अबतक 614 रन बनाए हैं। ऐसे में फाइनल मुकाबले में विराट कोहली के ऊपर अधिक जिम्मेदारी होगी। RCB पिछले 17 सीजन में कई बार फाइनल में गई, लेकिन कभी भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई।इस सीजन में RCB ने 14 में से 9 मैचों में जीत हासिल की। जिस तरह का प्रदर्शन RCB का इस सीजन में देखने को मिला, उससे फैंस यह मान रहे है कि इस साल विराट कोहली के हाथों में ट्रॉफी देखने को मिल जाएगी।

Leave a comment