
Virat Kohli Batting In Ranji Match: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लगभग 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में भाग लिया है। कोहली ने रेलवे के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली की ओर से खेलने उतरे थे। यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। जिसमें मेजबान टीम दिल्ली ने रेलवे के खिलाफ एक पारी और 19 रनों से जीत हासिल की। यह मुकाबला गुरुवार यानी एक फरवरी को समाप्त हो गया।
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे ने पहली पारी में 241 रन बनाए। रेलवे की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव ने सर्वाधिक 95 और कर्ण शर्मा ने 50 रनों का योगदान दिया। दिल्ली की तरफ से नवदीप सैनी और सुमित माथुर ने तीन-तीन विकेट चटकाए । जबकि सिद्धांत शर्मा और मनी ग्रेवाल को दो-दो सफलता हासिल हुई।
दिल्ली ने खड़ा किया था विशाल स्कोर
वहीं, दिल्ली ने अपनी पहली पारी में 374 रनों का स्कोर खड़ा किया था। कप्तान आयुष बदोनी ने सबसे ज्यादा 99 रनों की पारी खेली। जबकि सुमित माथुर 86 रन बनाए। रेलवे की तरफ से हिमांशु सांगवान ने 4 और कुणाल यादव ने तीन विकेट चटकाए। पहली पारी के आधार पर दिल्ली को 133 रनों की बढ़त ले ली। फिर दूसरी पारी में रेलवे के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। रेलवे की पूरी टीम 114 रनों पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में दिल्ली की ओर से दाएं हाथ के स्पिनर शिवम शर्मा ने पांच विकेट चटकाए। जिसके बदौलत दिल्ली को जीत मिली।
विराट कोहली को नहीं मिला मौका
हालांकि, मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। क्योंकि, एक पारी और 19 रन से दिल्ली ने मैच को अपने नाम कर लिया। बता दें कि पहली पारी में विराट कोहली सिर्फ छह रन बना सके थे। पहली पारी में कोहली , हिमांशु सांगवान की गेंद पर आउट हो गए थे। एक चौके लगाने के बाद ऐसा लग रहा था कि विराट कोहली फॉर्म में वापस आ जाएंगे लेकिन, वह सस्ते में पवेलियन लौट गए।
Leave a comment