
दिल्ली: कोरोना काल के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 17वें दिन के दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरू होगा. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला बेहद रोमांच से भरा रहने वाला है. दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में दमदार खेला दिखा रही है. वहीं रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरू की टीम को अभी भी इस सीजन में तीन मैचों में जीत चुकी है. वहीं दोनों टीमें चौथी जीत के दर्ज करना चाहेगी.
आईपीएल के 13वें सीजन में दोनों टीम अबतक 4 मैच खेल चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 4 मैचों में से 3 मैच में जीत मिली है. तो वहीं रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरू की टीम को भी 4 मैचों में से 3 मैच में जीत मिली है. आईपीएल में दिल्ली की टीम ने चेन्नई और पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज की है. तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट को पिछले मैच में हारा कर जीत दर्ज की थी. दिल्ली की टीम की बल्लेबाजी युवाओं निर्भर करती है. दिल्ली के युवा बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे है.
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 24 मैच हुए है. इन मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 8 मैच में जीत मिली है. जबकि 15 रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरू मैचों में के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. आज दोनों टीम में बदलाव की उम्मीद काफी कम नजर आ रही है.
Leave a comment