
नई दिल्ली: कोरोना काल के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज शुरू हो गया है. इस बार आईपीएल यूएई में खेला जाएगा. 13वें सीजन के तीसरे दिन बेहद रोमांच भरा हुआ था. इस रोजमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हरा दिया. इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2020जीत के साथ आगाज किया.
टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं बल्लेबाजी करने आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 20ओवर में 5विकेट खोकर 163रनों का लक्ष्य सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए देवदत्त पडिक्कल और एबी डिविलियर्स ने अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरूआत अच्छी नहीं रही. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से जॉनी बेयरेस्टो ने अर्धशतक लगाकर ने बेहतरीन पारी खेली. जॉनी बेयरेस्टो ने 43 गेंदों पर 61रनों की पारी खेली. लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकें.
रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज किया.
Leave a comment