
नई दिल्ली: शहनाज गिल इन दिनों अपने नए टॉक शो के लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है, जिसका नाम देसी वाइव्स विद शहनाज है। जहां शहनाज के इस शो में हाल ही में आयुष्मान खुराना पहुंचे थे और यह एपिसोड फैंस को खूब पसंद आया। दूसरी तरफ अभिनेत्री सलमान खान के साथ अपनी डेब्यू फिल्म औऱ म्यूजिक वीडियोज में भी व्यक्त चल रही है। शहनाज जल्दी ही हरियाणवी रैपर और सोशल मीडिया सेंसेशन एमसी स्क्वायर के अपकमिंग म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी, जिसका नाम है घनी सयानी।
बता दें कि बिग बॉस फेम शहनाज गिल और रैप शो हसल के विनर एमसी स्क्वायर के अपकमिंग सॉन्ग का टीजर तो पहले ही जारी कर दिया गया था और अब इसका टीजर भी आ गया है। गाने के टीजर में दोनों का स्टाइलिश और जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है। टीजर के आते ही अब शहनाज और एमसी स्क्वायर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे है। वहीं टीजर शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा कि मच अवेटेड बंगेर सयानी का टीजर जारी हो गया है। पूरा वीडियो 5 दिसंबर को सुबह 11 बजे देखे। शहनाज और एमसी स्क्वायर के साथ जबरदस्त धमाके के लिए तैयार हो जाए। दूसरी तरफ एमसी स्क्वायर ने भी गाने का टीजर जारी किया है औऱ साथ ही गाने से अपने कुछ लुक भी शेयर किए है।
इसके अलावा दोनों ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का ऐलान किया था। जिसके आते ही फैंस के बीच बज बन गया। एमसी स्क्वायर ने शहनाज गिल के साथ अपने स्टूडियो से एक फोटो शेयर की और लिखा- ‘कुछ बहुत ही इंटरेस्टिंग आ रहा है।’ इसके बाद शहनाज ने भी पोस्ट शेयर करते हुए इस ओर इशारा किया कि वह एमसी स्क्वायर के साथ मिलकर धमाल मचाने वाली है।
Leave a comment