दुनिया के सबसे डरावने घरों में शामिल है ये मकान, जानें इसका इतिहास

दुनिया के सबसे डरावने घरों में शामिल है ये मकान, जानें इसका इतिहास

नई दिल्ली: अक्सर लोग कहते है कि डर इंसान के मन में होता है और भूत-प्रेत जैसी कोई चीज नहीं होती है। लेकिन इसके बावजूद भी लोगों के साथ कुछ ऐसे अनुभव जिंदगी में हो जाते है जो उन्हेंये भरोसा दिला देते है कि जीवित दुनिया से परे होने का दावा करते है। इसके साथ आज हम आपको एक ऐसे घर के बारें में बताने वाला है जो कई सालों से लोगों के डर की वजह बना हुआ है।

बता दें कि साल 1862 में बोलें रेक्टरी नाम के इस मकान का निर्माण इंग्लैंड के एसेक्स में हुआ था। वहीं यहां एक छोटा सा कसबा है जिसका नाम बोर्ले है। ये मकान एक रेक्टरी के रूप में बनाया गया था। रेक्टरी वो जगह होती है जहां रेक्टर यानी धर्म गुरू रहा करते है। इस रेक्टरी का निर्माण हेनरी डॉसन एलिस बुल ने करवाया था जिन्हें एक साल बाद रेक्टर बनाया गया और वो इस मकान में अपने परिवार के साथ शिफ्ट हो गए थे। मकान के निर्माण के बाद से ही इसे भूतिया  कहा जाने लगा था। इसके निर्माण के पहले यहां दूसरी रेक्टरी थी जो 1841 में लगी एक आग के कारण पूरी तरह नष्ट हो गई थी।

सामने आ चुकी हैं कई विचित्र घटनाएं

कई लोगों ने दावा किया है कि इस घर के निर्माण के कुछ वक्त बाद से ही विचित्र घटनाएं होने लगी थीं। जानकारी के मुताबिक कई लोकल लोगों ने दावा किया है कि देर रात उन्हें मकान के अंदर से किसी के चलने की आवाज आती थी। साल 1900 के करीब हेनरी की बेटियों को एक नन का भूत घर के ठीक बाहर नजर आया। जब वो उसके पास जाने लगीं तो वो गायब हो गई। कई लोगों ने तो ये भी दावा किया कि उन्होंने दो बिना सिर वाले भूतों को घोड़ा गाड़ी चलाते हुए देखा है।हालांकि इस घर पर समय-समय के साथ रिसर्च होते रहे है लेकिन कभी की साबीत नहीं हो पाया है।

Leave a comment