
ViralBhabhiHemaSharma Eliminated: बिग बॉस सीजन 18 से वायरल भाभी’ हेमा शर्मा बाहर हो गई हैं। आमतौर पर सलमान खान खुद ‘वीकेंड का वार’ के एपिसोड में इविक्शन की घोषणा करते हैं। लेकिन ये घोषणा बिग बॉस ने की। बिग बॉस ने कहा कि जनता ने अपना फैसला सुना दिया है।
इस हफ्ते बिग बॉस से बाहर होने के लिए हेमा शर्मा के अलावा तेजिंदर सिंह बग्गा, अनुपमा की ‘बेटी’ मुस्कान बामने, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर और एलिस कौशिक भी नॉमिनेट हुए थे। उम्मीद ये थी कि तेजिंदर बग्गा या मुस्कान बामने में से कोई एक इस शो से बाहर होगा। क्योंकि ये दोनों कंटेस्टेंट न ही घर में होने वाले टास्क में शामिल होते हैं और न ही बाकी कंटेस्टेंट से बात करने में दिलचस्पी दिखाते हैं।
शो से बाहर हुई वायरल भाभी
‘वायरल भाभी’ नाम से मशहूर हेमा शर्मा एक डांसर और एक्ट्रेस हैं। वो सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद के चैरिटी वीडियो शेयर करने के लिए जानी जाती हैं। बिग बॉस जैसे शो में जाना हमेशा से उनका सपना था और इसलिए सलमान खान के शो का ऑफर मिलते ही उन्होंने इस शो में शामिल हो गई। हेमा ने'बिग बॉस 18' के अपने शुरुआती दिनों में साथी प्रतियोगी तजिंदर सिंह बग्गा के साथ जेल के अंदर बिताए। हालांकि ये शो में अपना कमाल वहीं दिखाई पाई और ऑडियंस ने उन्हें कम वोट्स देकर इस रियलिटी शो से बाहर कर दिया।
Leave a comment