विंदू दारा सिंह का जन्मदिन आज, टीवी से लेकर फिल्मों तक खूब कमा चुके है नाम

विंदू दारा सिंह का जन्मदिन आज, टीवी से लेकर फिल्मों तक खूब कमा चुके है नाम

ENTERTAINMENT: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विंदू दारा सिंह आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे है। बता दें कि विंदू दारा सिंह का जन्म 6 मई 1964, पंजाब के अमृतसर में हुआ था। विंदू दारा सिंह के पिता दारा सिंह एक बेहतरीन एक्टर और पहलवान थे। विंदू दारा सिंह ने भी अपने पिता की तरह एक्टिंग में कदम रखा। बता दें कि, बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ विंदू दारा सिंह ने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।  
 
कई बड़ी फिल्मों में कर चुके हैं काम
 
दरअसल विंदू दारा सिंह ने टीवी से लेकर फिल्मों तक खूब नाम कमाया है। वह सलमान खान से लेकर संजय दत्त की फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। उनकी पर्सनल जिंदगी के बारे में बात करें तो उन्होंने मशहूर एक्ट्रेस फराह नाज हाशमी से साल 1996 में शादी की थी। लेकिन साल 2002 में तलाक ले लिया। जिसके बाद बॉलीवुड एक्टर ने मॉडल डीने उमारोवा से शादी कर ली। दोनों की एक बेटी भी हैं। अक्सर दोनों साथ में स्पॉट होते हैं।
 
बिग बॉस की जीत चुके है ट्रॉफी
 
बात करें उनके करियर की तो साल 1994 में आई 'करण' फिल्म से दारा सिंह के बेटे विंदू ने डेब्यू किया था। वह भी पिता की तरह टीवी पर हनुमान के किरदार में दिखे थे। इस पर उन्होंने कहा था कि वह पिता से प्रेरित होकेर ये रोल करना चाहते थे। इतना ही नहीं टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 3 की ट्रॉफी भी वह अपने नाम कर चुके हैं, उस समय शो के होस्ट सलमान खान नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन हुआ करते थे।

Leave a comment