
नई दिल्ली : बॉलीवुड की उंदा एक्ट्रेस विद्या बालन की शॉर्टफिल्म 'नटखट'का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. वहीं विद्या बालन पहली बार किसी शॉर्टफिल्म में काम करने जा रही हैं. साथ ही उनके पोस्टर ने सोशन मीडिया पर तहलका मचा दिया है. पिछले साल ही इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई थी. इस पोस्टर में विद्या बालन सिंपल कलरफुल साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं. पोस्टर में विद्या अपने विचारों में खोई हुई प्रतीत हो रही है और बच्चे के सिर की मालिश कर रही हैं.
आपको बता दें कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की शॉर्टफिल्म 'नटखट'का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. वहीं विद्या बालन ने इस रिलीज करते हुए लिखा की"एक कहानी सुनोगे...? एक निर्माता और एक्टर के रूप मैं मेरी पहली शॉर्टफिल्म का फर्स्ट लुक प्रस्तुत कर रही हूं 'नटखट'. साथ हीविद्या बालन ने पोस्टर जारी करने के साथ -साथ इस बात की जानकारी भी दी है कि बतौर निर्माता यह उनकी पहली फिल्म है. विद्या बालन के इस पोस्टर को देखने के बाद दीया मिर्जा, एकता कपूर, अदिति राव हैदरी, मानवी गागरो और कीर्ती सुरेश जैसी कई हस्तियों ने उन्हें इस फिल्म के लिए बधाई दी है.
वहीं इस फिल्म का निर्देशन व्यास ने किया है. यह फिल्म रॉनी स्क्रूवाला और विद्या बालन द्वारा निर्मित है. फर्स्ट लुक जारी करने के साथ एक्ट्रेस ने रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है. इस फिल्म के अलावा विद्या जल्द ही गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायोपिक में दिखाई देंगी.
Leave a comment