
Shehnaaz Gill And Guru Randhawa: बिग बॉस-13 का हिस्सा बनने के बाद चर्चा में आईं पंजाब की कैटरीना यानी शहनाज गिल को आखिर कौन भूल सकता है। पंजाब इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर और एक्टर शहनाज सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वो आये दिन अपने फैंस के लिए इंस्ट्राग्राम पर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं।
उन्होंने हाल ही में इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा भी नजर आ रहे हैं। दोनों साथ में सनसेट का मजा ले रहे हैं। शहनाज और गुरु रंधावा ने अपने-अपने इंस्टा पर सनसेट एन्जॉय करते हुए ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दोनों समुद्र किनारे बने हुए कमरे की खिड़की पर बैठकर सनसेट का मज़ा ले रहे हैं। दोनों बहुत ही क्यूट नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों ठण्ड का नाटक करते एक दूसरे से मस्ती करते हुए भी नजर आए।
बात करें वीडियो में दोनों के लुक कि तो शहनाज ने सफेद शर्ट और डेनिम पहना हुआ है हालांकि उन्होंने पैरों में कुछ नहीं पहना। वहीं गुरु रंधावा ने ब्लैक स्वेटर और ब्लैक पेंट पहनी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने सफ़ेद रंग के स्नीकर्स पहने हुए है। वीडियो के साथ शहनाज ने कैप्शन किया, "What A Lovely Sunset, Pai Gaiyan Shaman With Shehnaaz"
Leave a comment