उत्तराखंड में बादल फटने से चारों तरफ तबाही का मंजर, पीएम मोदी ने की सीएम धामी से फोन पर बात

उत्तराखंड में बादल फटने से चारों तरफ तबाही का मंजर, पीएम मोदी ने की सीएम धामी से फोन पर बात

Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने से आई बाढ़ के कारण 50 लोगों के लापता होने की सूचना है और 4 लोगों की मौत हो गई। इसे लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर कहा कि राहत और बचाव कार्यों के लिए राज्य आपदा प्रतिवादन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, और जिला प्रशासन की टीम युद्ध स्तर पर काम कर रही है। वहीं, भूस्खलन में सेना के कुछ जवानों के लापता होने की भी खबर है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है। बचाव कार्य के दौरान अब तक 130 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है।
 
नुकसान का किया जा रहा आकलन
 
बता दें कि धराली गांव उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित एक छोटा पहाड़ी गांव है। ये गांव भागीरथी नदी के किनारे, हर्षिल घाटी के पास बसा हुआ है। साथ ही ये गांव गंगोत्री यात्रा का एक प्रमुख पड़ाव है। गंगोत्री धाम से पहले यह अंतिम बड़ा गांव है, जहां से लोग आगे की चढ़ाई के लिए रुकते हैं। तीर्थयात्रियों को यहां रहने और खाने की सुविधा मिलती है। यह देहरादून से 218 किमी और गंगोत्री धाम से 18 किमी दूर है। अब तक यह सामने नहीं आया है कि आपदा के वक्त यहां कितने लोग मौजूद थे। प्रशासन का कहना है कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
 
पीएम मोदी ने की पुष्कर सिंह धामी से बात
 
वहीं, पीएम मोदी ने बुधवार सुबह उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर धराली में बादल फटने की घटना को लेकर बात की। साथ ही आपदा और रेस्क्यू की भी जानकारी ली। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उत्तरकाशी के धराली गांव में स्थिति का जायजा लिया और इसके बाद सीएम धामी धराली में लोगों का हाल लेने के लिए रवाना हो गए। इसके साथ ही धराली क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा को देखते हुए राहत और बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए राज्य सरकार ने 20 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। 

Leave a comment