HARYANA NEWS: झज्जर में STF टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में ASI को लगी गोली

HARYANA NEWS: झज्जर में STF टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में ASI को लगी गोली

Jhajjar Encounter: हरियाणा के झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग (सुर्खपुर रोड) पर स्पेशल टास्क फोर्स और बदमाशों की बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग हुई। इस मुठभेड़ में ASI प्रवीण को बदमाश की गोलियों से जांघ में गंभीर रूप से चोट लगी। उनका इलाज ऑस्कर अस्पताल में चल रहा है, जहां हालत स्थिर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति डीघल निवासी पंकज और उसका साथी संदीप एक होटल में शराब पी रहे थे। जैसे ही एसटीएफ टीम ने रेड की, पंकज ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से फायरिंग की, जिससे ASI को गोली लगी। जवाबी गोलीबारी में पंकज घायल हुआ। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह, डीसीपी लोगेश कुमार व डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने मौके और अस्पताल पहुंचकर घायल जवान का हाल जाना और मामले की जांच तेज़ कर दी है।

इस मुठभेड़ में किसी बदमाश के पकड़े जाने की खबर की पुलिस ने पुष्टि नहीं कीगई है। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। हालांकि, देर रात हॉस्पिटल में भर्ती घायल पुलिस कर्मचारी से मिलने पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह पहुंची थी।

Leave a comment