अंकिता हत्याकांड में बॉलीवुड के इन सिंगर्स की प्रतिक्रिया आई सामने, इस तरह कर रहे है इंसाफ की मांग

अंकिता हत्याकांड में बॉलीवुड के इन सिंगर्स की प्रतिक्रिया आई सामने, इस तरह कर रहे है इंसाफ की मांग

नई दिल्ली: उत्तराखंड की 19 साल की अंकिता की हत्या के इंसाफ के लिए पूरा देश एकजुट नजर आ रहा है। जहां एक तरफ इस मामले में उत्तराखंड बेस्ड बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इंसाफ की मांग की है। वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल ने अंकिता के हत्यारों को सजा दिलाने और परिवार को इंसाफ दिलाने के सपोर्ट में उतरे है।

बता दें कि, उर्वशी रौतेला ने अपन अधिकारिक इंस्टाग्राम पर #JusticeForAnkitaलिखते हुए फेमिनिज्म के असल मायनो को समझाया है। उर्वशी ने अपनी इस इंस्टा स्टोरी में लिखा,  ‘फेमिनिज्म महिलाओं को मजबूत बनाने के बारे में नहीं है। महिलाएं पहले से ही मजबूत हैं। यह दुनिया को उस ताकत को समझने के तरीके को बदलने के बारे में है।’ बता दें उर्वशी का जन्म उत्तराखंड के हरिद्वार में हुआ है। वहीं मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल ने ट्रेंडिंग हैशटैग को पोस्ट करते इस मामले में पीड़िता के परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की है। हालांकि इस हत्याकांड में देरी से प्रतिक्रिया देने को लेकर नेटिजन्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। बता दें जुबिन नौटियाल का जन्म उत्तराखंड के देहरादून में हुआ है। उनकी मां पॉलिटिक्स में खासा सक्रिय हैं, वहीं उनके पिता एक कारोबारी हैं।

क्या पूरा मामला

दरअसल पौड़ी गढ़वाल जिले में रहने वाली अंकिता भंडारी एक प्राइवेट रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम किया करती थी। वहीं अंकिता 19 साल की बताई जा रही है। अंकिता 18 सितंबर को रिजॉर्ट से गायब हो गई थी। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं आरोपियों से पूछताछ से पता चला कि अंकिता की हत्या कर गंगा नहर में फेंक दिया था। जिसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और शनिवार को शव बरामद कर लिया गया है। वहीं पुलिस ने बताया कि पूछताछ से पता चला कि 18 सितंबर की शाम को पुलकित और अंकिता का रिजॉर्ट में झगड़ा हुआ था। पुलकित ने बताया कि अंकिता गुस्से में है, इसे लेकर ऋषिकेश चलते हैं। वहीं सौरभ भास्कर ने बताया कि सभी लोग बैराज होते हुए एम्स के पास पहुंचे। लौटते समय अंकिता और पुलकित एक स्कूटी पर थे। हम बैराज चौकी से करीब 1.5 किमी पहुंचे, तो पुलकित अंधेरे में रुक गया था और साथ में हम भी रुक गए।

Leave a comment