
Mahakumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन होने वाला है। जिसकी तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है। इस बार संगम नगरी में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक जनसमागम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कुल 25 मेगा इवेंट होंने है। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की 6 इवेंट कंपनियां हायर की जा रही हैं। जिसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इन मेगा इवेंट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के एक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो कार्यक्रम भी शामिल हैं। राष्ट्रपति महाकुंभ के शुरू होने के बाद आएंगी जबकि प्रधानमंत्री शुरू तथा अंत में आएंगे। राष्ट्रपति भवन तथा पीएमओ से तिथि के लिए शासन स्तर पर वार्ता शुरू हो गई है।
इनके अलावा एक दर्जन से ज्यादा दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ ही लगभग 150 देशों के डेलीगेट्स के अलग-अलग इवेंट आयोजित होंगे।

Leave a comment