
HARYANA NEWS: हरियाणा के यमुनानगर में पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कुरुक्षेत्र में कांग्रेस जिला अध्यक्षों को दिए प्रशिक्षण को लेकर कहा कि कांग्रेस अब टूटी-फूटी पार्टी रह गई है। देश से इसका सफाया हो रहा है। हम हरियाणा से चले थे, हरियाणा के अलावा दिल्ली जीते, बिहार जीते, मुंबई में मेयर चुनाव जीते अब बंगाल जीतना है ।मोदी का कारवां लगातार आगे बढ़ रहा है।
अनिल विज ने कांग्रेस जिला अध्यक्षों को राहुल गांधी द्वारा दिए गए प्रशिक्षण पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार चुनाव हारती जा रही है, आगे भी हारती रहेगी ।उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव हारने का हारने का प्रशिक्षण दिया है।
अनिल विज ने राहुल गांधी की आलोचना
अनिल विज ने राहुल गांधी के बीजेपी के देश से चले जाने के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि जैसे मुगल अंग्रेज चले गए वैसे बीजेपी चली जाएगी वाली बात वास्तव में कांग्रेस पर लागू होती है। उन्होंने कहा कि हमारा जन्म इसी देश में हुआ है हम देसी हैं, विदेशी तो कांग्रेस पार्टी है, जिसका जन्म एक अंग्रेज ने किया था, वह जाएंगे हम नहीं ।
कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह की हरियाणा में चल रही यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि वह बेचारे हैं दीनहीन है घूम रहे हैं अपने वजूद बनाने के लिए। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बताया कि पिछले दिनों भारी वर्षा से प्रदेश में बिजली का भारी नुकसान हुआ 1900 से अधिक खंभे और ट्रांसफार्मर उखड़ गए, उन्हें ठीक करवाया जा रहा है जल्दी ही बिजली समस्या का समाधान हो जाएगा।
Leave a comment